ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के लिए तैयार मधुबनी! DM ने रिव्यू बैठक कर दिए कई दिशा निर्देश - कोरोना वैक्सीन के लिए समीक्षा बैठक

बिहार में जिला स्तर से कोरोना वैक्सीन के लिए तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में जिलाधिकारी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मधुबनी डीएम अमित कुमार ने समीक्षा बैठक करते हुए कई दिशा निर्देश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

बिहार  की खबर
बिहार की खबर
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 5:41 PM IST

मधुबनी : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीन और पल्स पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में सभी जगह आईएलआर को इंस्टॉल करने का निर्देश दिया है.

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण किया जाना है, इसको लेकर जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण की कवायद शुरू कर दी गयी है. वैक्सीन उपलब्ध होने पर प्रथम चरण में सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों और आईसीडीएस सेवाओं से जुड़े कर्मियओं जैसे आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

बैठक में दिए गए निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े फ्रंट लाइन कर्मियों को टीकाकरण किया जाना है. स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी कर्मियों आशा, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, सफाई कर्मी, झाड़ूकस, सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मियों इत्यादि का डेटाबेस तीन दिनों के अंदर पंजीकृत कर लिया जाए. साथ ही राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त 20 आइसलाइंड रेफ्रिजरेटर (आईएलए) प्राप्त हुआ है, जिसका इंस्टॉलेशन अतिशीघ्र कर लिया जाए.

कोविन को लेकर हुई समीक्षा
कोविन को लेकर हुई समीक्षा

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद नहीं होगा साइड इफेक्ट: संजीव चौरसिया

टास्क फोर्स गठित हो
कोविन को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, 13 जनवरी को अंतर्विभागीय बैठक करने का निर्देश दिया गया है. जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े निजी स्वास्थ्य क्षेत्र के चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को टीकारकरण भी प्रथम चरण में ही किया जाना है. इस डाटाबेस को भारत सरकार के पोर्टल पर भी अपलोड करने का कार्य निष्पादित किया जा रहा है. बैठक में सभी संबंधित विभागांं से प्राप्त डाटा की डीएम ने समीक्षा की. कोई कर्मी छूटे नहीं, डीएम ने इस बारे में संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है.

बैठक में शामिल हुए अधिकारी
बैठक में शामिल हुए अधिकारी
  • बैठक मेंं वैक्सीन के रख-रखाव हेतु कोल्ड चैन की जिला स्तर एवं पीएचसी स्तर पर सिविल सर्जन को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया.
  • प्रखंड स्तर पर प प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की गठन एवं बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय कर आयोजित कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया है.
  • टीकाकर्मी के रूप में संभावित स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित कर प्रशिक्षण हेतु सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया.

पल्स पोलियो अभियान को लेकर हुई समीक्षा
जिलाधिकारी ने आगामी 17 जनवरी से चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर भी समीक्षा की. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अलग से 17 डीप फ्रीजर एवं 20 आईएलआर उपलब्ध कराए गए हैं.

मधुबनी : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीन और पल्स पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में सभी जगह आईएलआर को इंस्टॉल करने का निर्देश दिया है.

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण किया जाना है, इसको लेकर जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण की कवायद शुरू कर दी गयी है. वैक्सीन उपलब्ध होने पर प्रथम चरण में सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों और आईसीडीएस सेवाओं से जुड़े कर्मियओं जैसे आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

बैठक में दिए गए निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े फ्रंट लाइन कर्मियों को टीकाकरण किया जाना है. स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी कर्मियों आशा, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, सफाई कर्मी, झाड़ूकस, सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मियों इत्यादि का डेटाबेस तीन दिनों के अंदर पंजीकृत कर लिया जाए. साथ ही राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त 20 आइसलाइंड रेफ्रिजरेटर (आईएलए) प्राप्त हुआ है, जिसका इंस्टॉलेशन अतिशीघ्र कर लिया जाए.

कोविन को लेकर हुई समीक्षा
कोविन को लेकर हुई समीक्षा

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद नहीं होगा साइड इफेक्ट: संजीव चौरसिया

टास्क फोर्स गठित हो
कोविन को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, 13 जनवरी को अंतर्विभागीय बैठक करने का निर्देश दिया गया है. जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े निजी स्वास्थ्य क्षेत्र के चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को टीकारकरण भी प्रथम चरण में ही किया जाना है. इस डाटाबेस को भारत सरकार के पोर्टल पर भी अपलोड करने का कार्य निष्पादित किया जा रहा है. बैठक में सभी संबंधित विभागांं से प्राप्त डाटा की डीएम ने समीक्षा की. कोई कर्मी छूटे नहीं, डीएम ने इस बारे में संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है.

बैठक में शामिल हुए अधिकारी
बैठक में शामिल हुए अधिकारी
  • बैठक मेंं वैक्सीन के रख-रखाव हेतु कोल्ड चैन की जिला स्तर एवं पीएचसी स्तर पर सिविल सर्जन को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया.
  • प्रखंड स्तर पर प प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की गठन एवं बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय कर आयोजित कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया है.
  • टीकाकर्मी के रूप में संभावित स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित कर प्रशिक्षण हेतु सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया.

पल्स पोलियो अभियान को लेकर हुई समीक्षा
जिलाधिकारी ने आगामी 17 जनवरी से चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर भी समीक्षा की. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अलग से 17 डीप फ्रीजर एवं 20 आईएलआर उपलब्ध कराए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.