बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार के मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट पर इस चुनाव सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र वीआईपी की लिस्ट में आता है. दअरसल, इस सीट पर बिहार के तीन बार सीएम रहे जगन्नाथ मिश्रा और उनके पुत्र का कब्जा रहा. लेकिन पिछले चुनाव के परिणाम ने सभी को चौंका दिया और झंझारपुर सीट जगन्नाथ फैमिली की परंपरागत सीट है, ये मिथक टूट गया.
2015 विधानसभा चुनाव में जगन्नाथ मिश्रा के बेटे नीतीश मिश्रा, जो बीजेपी की टिकट से चुनावी मैदान में थे, उन्हें आरजेडी समर्थित प्रत्याशी गुलाब यादव ने महज 834 वोटों से पराजति कर दिया. नीतीश मिश्रा, जो पहले दो बार जेडीयू की टिकट से चुनाव लड़ यहां से जीत दर्ज कर चुके थे. ना तो उन्हें जीत मिली और ना ही बीजेपी को. इतिहास की बात करें, तो झंझारपुर कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था क्योंकि जगन्नाथ मिश्रा ने कांग्रेस की टिकट पर 5 बार चुनाव लड़ा और लगातार जीत दर्ज की.
- झंझारपुर में अब तक हुए कुल 16 चुनावों में 9 बार कांग्रेस, 3 बार JDU, 2 बार RJD के अलावा 1 बार जनता दल और 1 बार संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की है.
अब इस बार के चुनाव की बात करें, तो ऐसा कहा जा रहा है कि एक बार फिर इस सीट पर मुकाबला रोमांचक होगा. दरअसल महागठबंधन में हुई सीट शेयरिंग में ये सीट सीपीआई को दी गई है. ऐसे में निर्वतमान आरजेडी विधायक गुलाब यादव बेटिकट हो गए. विधायक समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं, पिछले चुनावों में आरजेडी और जेडीयू एक साथ थे, अबकी दोनों में 36 का आंकड़ा है.
- इस सीट पर ब्राह्मण मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं.
- कुल मतदाता 3.03 लाख हैं.
- इनमें पुरुष मतदाता 1.58 लाख हैं
- वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 1.43 लाख है.
इस चुनाव झंझारपुर से कुल 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने उतरें हैं. बीजेपी ने एक बार फिर नीतीश मिश्रा पर भरोसा जताते हुए उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सीपीआई से राम नारायण यादव अपनी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं. अन्य दलों में आरएलएसपी, जाप और प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. देखना होगा, झंझारपुर की जनता किसके सिर जीत का ताज पहनाती है.
पार्टी | उम्मीदवारों की संख्या |
BJP | नीतीश मिश्रा |
CPI | राम नारायण यादव |
RLSP | बीरेंद्र कुमार चौधरी |
The Plurals Party | संजीव कुमार सुमन |
JAP | सदानंद सुमन |