मधुबनी: जेडीयू विधायक गुलजार देवी के पति और पूर्व विधायक देवनाथ यादव ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सीधे पर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. साथ कहा कि मुख्यमंत्री का न्याय के साथ विकास का नारा छलावा है. उनके संरक्षण में बिहार में अपराध फल-फूल रहा है.
कमीशन लेने की होड़
देवनाथ यादव ने कहा कि सरकार का नारा है, सबका साथ सबका विकास, लेकिन सच तो ये है कि यह नारा बिहार में झूठा साबित हो रहा है. नीतीश कुमार के कार्यकाल में अपराधियों का हौसला बढ़ गया है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. क्योंकि किसी भी योजना में बिना कमीशन का कोई भी कार्य नहीं होता है. पंचायत से लेकर सचिवालय तक कमीशन की होड़ लगी हुई है. सभी जगह बिना रिश्वत का कोई काम नहीं होता है.
सीट की फिक्र नहीं
देवनाथ ने कहा कि अगर हमें फुलपरास सीट छोड़ना भी पड़े तो छोड़ देंगे, लेकिन किसी पर जुल्म हो और हम चुप रहें यह संभव नहीं. उन्होंने दावा किया कि वे वही करते हैं, जो कहते हैं.
अपनी ही पार्टी से नाराजगी
नाराजगी की वजह सियासी मानी जा रही है. दरअसल चर्चा है कि इस बार बदलते समीकरण के बीच ये सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है. ऐसे में उनकी पत्नी और वर्तमान एमएलए गुलजार देवी को टिकट नहीं भी मिल सकता है. लिहाजा अभी से ही उन्होंने दबाव बनाना शुरू कर दिया है. मुमकिन है कि वो आने वाले दिनों में कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.