ETV Bharat / state

Madhubani News: इलाज कराने आई मां से बिछड़ी बच्ची, ASP ने मिलवाया

मधुबनी (Madhubani) पुलिस की मदद से खोई हुई बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्ची की मां इलाज कराने जयनगर के एक हॉस्पिटल में आयी थी. इसी बीच किसी तरह बच्ची हॉस्पिटल से बाहर निकल गयी और घूमते हुए मेन रोड पर पहुंचकर रोने लगी.

madhubani
A.S.P. ने बच्ची को परिजनों से मिलवाया
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:11 PM IST

मधुबनी: मधुबनी (Madhubani) के जयनगर की बच्ची अपने परिवार से बिछड़ गयी. तभी गश्ती पर निकले जयनगर ASP शौर्य सुमन की नजर उस बच्ची पर पड़ी और वह उसे थाने ले आए. बता दें कि बच्ची की मां इलाज कराने के लिए जयनगर के एक अस्पताल में आयी थी. इसी दौरान बच्ची हॉस्पिटल से बाहर निकल गयी और वह घूमते हुए मेन रोड पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें...बिहार में कई बड़े असफरों का हुआ तबादला, बदले गए मुंगेर के DM और DIG

तस्वीर शेयर कर मांगी मदद
ASP शौर्य सुमन ने बच्ची की बरामदगी के बाद आसपास के लोगों से पुछताछ की, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद शौर्य सुमन बच्ची को अपने साथ थाना ले आए और महिला सिपाही की देख-रेख में बच्ची को रखा गया.

इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की तस्वीर शेयर कर लोगों से उसे उसके परिजनों से मिलाने का अनुरोध किया. इधर बच्ची मां भी उसे खोजने में जुटी थी.

ये भी पढ़ें...चिराग पासवान को मिला RJD का साथ, जय प्रकाश यादव ने कहा- 'डबल इंजन ने एक पार्टी को खत्म करने का किया काम'

'खोई बच्ची को पुलिस ने पटना गद्दी चौक से सकुशल बरामद किया गया था. पुलिस की तत्परता के कारण बच्चे के परिजन को पुलिस ने बच्चा सुपुर्द कर दिया. बच्ची को पाकर परिजनों ने पुलिस के कार्यों को सराहा और धन्यवाद किया. अगर बच्ची पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी'. -शौर्य सुमन, ASP जयनगर

मधुबनी: मधुबनी (Madhubani) के जयनगर की बच्ची अपने परिवार से बिछड़ गयी. तभी गश्ती पर निकले जयनगर ASP शौर्य सुमन की नजर उस बच्ची पर पड़ी और वह उसे थाने ले आए. बता दें कि बच्ची की मां इलाज कराने के लिए जयनगर के एक अस्पताल में आयी थी. इसी दौरान बच्ची हॉस्पिटल से बाहर निकल गयी और वह घूमते हुए मेन रोड पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें...बिहार में कई बड़े असफरों का हुआ तबादला, बदले गए मुंगेर के DM और DIG

तस्वीर शेयर कर मांगी मदद
ASP शौर्य सुमन ने बच्ची की बरामदगी के बाद आसपास के लोगों से पुछताछ की, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद शौर्य सुमन बच्ची को अपने साथ थाना ले आए और महिला सिपाही की देख-रेख में बच्ची को रखा गया.

इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की तस्वीर शेयर कर लोगों से उसे उसके परिजनों से मिलाने का अनुरोध किया. इधर बच्ची मां भी उसे खोजने में जुटी थी.

ये भी पढ़ें...चिराग पासवान को मिला RJD का साथ, जय प्रकाश यादव ने कहा- 'डबल इंजन ने एक पार्टी को खत्म करने का किया काम'

'खोई बच्ची को पुलिस ने पटना गद्दी चौक से सकुशल बरामद किया गया था. पुलिस की तत्परता के कारण बच्चे के परिजन को पुलिस ने बच्चा सुपुर्द कर दिया. बच्ची को पाकर परिजनों ने पुलिस के कार्यों को सराहा और धन्यवाद किया. अगर बच्ची पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी'. -शौर्य सुमन, ASP जयनगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.