ETV Bharat / state

मधुबनीः डीलर की धांधली के खिलाफ हरलाखी प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन अनशन जारी - कोरोना संक्रमण काल

डीलरों की धांधली के खिलाफ एचएमडीसी के कार्यकर्ता दो दिन से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे हैं. वहीं, धरना स्थल पर दंडाधिकारी और पुलिस की भी तैनाती नहीं की गई है. अनशनकारियों ने अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं.

madhubani
अनशन पर बैठे लोग
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 7:10 PM IST

मधुबनी: कोरोना संक्रमण काल में सरकार जरुरतमंदो को पीडीएस के जरिए राशन उपलब्ध करा रही है. जिले में धांधली की भी खबरें आ रही है. वहीं, जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के धांधली के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. एमएचडीसी कार्यकर्ता हरलाखी प्रखंड मुख्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. यह अनशन पिछले दो दिनों से जारी है.

अनशनकारी चंदन ठाकुर ने बताया कि अनशन का आज दूसरा दिन है. लेकिन प्रशासन की तरफ से यहां, ना तो दंडाधिकारी की तैनाती की गई है और ना ही पुलिस को तैनात किया गया है. अनशनकारी ने आरोप लगाया कि डीलर पहले से ही संबंधित अधिकारियों को घूस खिलाने की बात कहते आ रहे हैं. और यह बात सच होता दिख रहा है कि सब की मिली भगत है.

पेश है रिपोर्ट

आंदोलन करने की दी चेतावनी

अनशनकारी चंदन ठाकुर ने बताया कि सिसौनी और कलना पंचायत के पांच डीलरों की जांच करने की मांग अधिकारियों से की थी. बावजूद इसके उनको आवंटन दिया गया है. उन्होंने कहा की यदि आगामी चौबीस घंटे के भीतर प्रशासन संबंधित डीलर पर कारवाई नहीं करेगी तो अनशन को आंदोलन का रुप दिया जाएगा. अनशन के समर्थन में एमएचडीसी सचिव अमलेंदु पासवान, समाजसेवी संतोष ठाकुर, रंजीत पासवान, राम कुमार ठाकुर,अंशु कुमार सिंह, सुजीत राय समेत कई लाभूक मौजूद है.

मधुबनी: कोरोना संक्रमण काल में सरकार जरुरतमंदो को पीडीएस के जरिए राशन उपलब्ध करा रही है. जिले में धांधली की भी खबरें आ रही है. वहीं, जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के धांधली के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. एमएचडीसी कार्यकर्ता हरलाखी प्रखंड मुख्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. यह अनशन पिछले दो दिनों से जारी है.

अनशनकारी चंदन ठाकुर ने बताया कि अनशन का आज दूसरा दिन है. लेकिन प्रशासन की तरफ से यहां, ना तो दंडाधिकारी की तैनाती की गई है और ना ही पुलिस को तैनात किया गया है. अनशनकारी ने आरोप लगाया कि डीलर पहले से ही संबंधित अधिकारियों को घूस खिलाने की बात कहते आ रहे हैं. और यह बात सच होता दिख रहा है कि सब की मिली भगत है.

पेश है रिपोर्ट

आंदोलन करने की दी चेतावनी

अनशनकारी चंदन ठाकुर ने बताया कि सिसौनी और कलना पंचायत के पांच डीलरों की जांच करने की मांग अधिकारियों से की थी. बावजूद इसके उनको आवंटन दिया गया है. उन्होंने कहा की यदि आगामी चौबीस घंटे के भीतर प्रशासन संबंधित डीलर पर कारवाई नहीं करेगी तो अनशन को आंदोलन का रुप दिया जाएगा. अनशन के समर्थन में एमएचडीसी सचिव अमलेंदु पासवान, समाजसेवी संतोष ठाकुर, रंजीत पासवान, राम कुमार ठाकुर,अंशु कुमार सिंह, सुजीत राय समेत कई लाभूक मौजूद है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.