मधुबनी: कोरोना संक्रमण काल में सरकार जरुरतमंदो को पीडीएस के जरिए राशन उपलब्ध करा रही है. जिले में धांधली की भी खबरें आ रही है. वहीं, जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के धांधली के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. एमएचडीसी कार्यकर्ता हरलाखी प्रखंड मुख्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. यह अनशन पिछले दो दिनों से जारी है.
अनशनकारी चंदन ठाकुर ने बताया कि अनशन का आज दूसरा दिन है. लेकिन प्रशासन की तरफ से यहां, ना तो दंडाधिकारी की तैनाती की गई है और ना ही पुलिस को तैनात किया गया है. अनशनकारी ने आरोप लगाया कि डीलर पहले से ही संबंधित अधिकारियों को घूस खिलाने की बात कहते आ रहे हैं. और यह बात सच होता दिख रहा है कि सब की मिली भगत है.
आंदोलन करने की दी चेतावनी
अनशनकारी चंदन ठाकुर ने बताया कि सिसौनी और कलना पंचायत के पांच डीलरों की जांच करने की मांग अधिकारियों से की थी. बावजूद इसके उनको आवंटन दिया गया है. उन्होंने कहा की यदि आगामी चौबीस घंटे के भीतर प्रशासन संबंधित डीलर पर कारवाई नहीं करेगी तो अनशन को आंदोलन का रुप दिया जाएगा. अनशन के समर्थन में एमएचडीसी सचिव अमलेंदु पासवान, समाजसेवी संतोष ठाकुर, रंजीत पासवान, राम कुमार ठाकुर,अंशु कुमार सिंह, सुजीत राय समेत कई लाभूक मौजूद है.