मधुबनी: हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव स्थित नंदलाल महावीर प्लस टू उच्च विद्यालय गंगौर के प्रांगण में गांगेराय क्रिकेट क्लव के द्वारा टी 20 का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन सुरसंड के बीडीओ सह ग्रामीण देवेन्द्र कुमार, एसएसबी गंगौर कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट मलहु राम चौहान, पूर्व प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद यादव, जदयु नेता युगल किशोर यादव ने संयुक्त रुप से फिता काटकर किया.
ये भी पढ़ें- गौनाहा को 96 रनों से हरा कर डुमरिया ने शील्ड पर किया कब्जा
खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. इस तरह के आयोजनों से गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलती है. खेल युवाओं को अनुशासन सिखाती है. सच्ची लग्न और मेहनत से अपने प्रतिभाओं को जगाएं तो निश्चित रुप से ऐसे युवाओं को स्टेट खेलने का मौका मिल सकता है.- देवेन्द्र कुमार, बीडीओ
ये भी पढ़ें- भारत ने गाबा पर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
देवधा की टीम ने की जीत हासिल
टी-20 मैच पटना और देवधा की टीम के साथ खेला गया. जहां पटना की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर बीस ऑवर में 166 रन बना सकी. देवधा की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 18 ऑवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर पांच विकेट से विजयी हुआ. रोमांचक मैच को देखने सैकड़ों खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.