मधुबनी: ताजिया जुलूस में परंपरागत हथियार चलाने के दौरान अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव में भाला लगने से एक सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. बच्ची की पहचान सगुफा परवीन के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अंधराठाढ़ी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
'जान-बूझकर बच्ची पर भाला से हमला'
जख्मी बच्ची के पिता मो. आशिक ने बताया कि हथियार भांजने वाले शराब के नशे में थे. जुलूस में करीब सौ की संख्या में लोग थे. उन लोगों ने जान-बूझकर बच्ची पर भाला से हमला कर दिया है.
'बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया'
अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं ली गयी थी. बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया था, जो गलत है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.