मधुबनीः जिले के गागन और धौरी नदी का पानी गांव में घुस गया है. चतरा गोबरौड़ा पंचायत के चतरा गोबरौड़ा से मरुकिया जाने वाली मुख्य सड़क पर गागन, धौरी नदी एवं पौराहा नदी का पानी चढ़ गया है. सड़क पर करीब एक फीट पानी बह रहा है. जगह-जगह सड़क टूट गई है और आवागमन ठप हो गया है.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी
वहीं, पंचायत, सरकार भवन मरुकिया और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरुकिया चारों ओर पानी से घिर गया है. नाव के सहारे लोग आवागमन कर रहे हैं. अगर इसी तरह पानी का स्तर बढ़ता रहा तो स्थिति भयानक हो सकती है.
लोगों को हो रही परेशानी
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही गांव में पानी का स्तर बढ़ना शुरू हुआ है. जो दिन भर बढ़ता ही रहा है. पूर्व मुखिया राघवेंद्र पंडित ने कहा कि इसकी सूचना प्रशासन को दी गई है, लेकिन एक भी प्रशासनिक अधिकारी हाल जानने नहीं आये हैं. वहीं खजौली के प्रभारी सीओ सतीश कुमार ने बताया कि लोगों की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है.