मधुबनीः पिछले दिनों हुए बार्डर पर नेपाल की ओर से फायरिंग के बाद भारत और नेपाल के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. नेपाल की ओर से फायरिंग में एक स्थानीय युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद से नेपाल सीमा से आवाजाही बंद हो गया है.
नेपाल सीमा से आवाजाही बंद होने से परेशानी
वहीं, नेपाल सीमा से आवाजाही बंद होने के बाद हमारे देश के वो किसान ज्यादा परेशान हैं, जिनका अपना घर भारत में तो हैं. लेकिन खेत खलिहान सारा नेपाल में है. जिसके कारण इन लोगों के ऊपर भारी मुसीबतें आने लगी है. अब तो इन किसानों के सामने भुखमरी की भी स्थिति उत्पन्न होने लगी है. ये तस्वीर नेपाल बॉर्डर से सटे जयनगर की है. यहां के बेलही दक्षिण पंचायत के किसान परेशान हैं. इनका खेत नेपाल के सिरहा में पड़ता है. फिलहाल अभी ये लोग वहां नहीं जा पा रहे हैं.
नेपाली पुलिस ने की कायराना हरकत
वहीं, भारत अभी भी चीन और नेपाल से दोस्ताना रिश्ता बनाना चाहता है. जिससे देश की आर्थिक स्थिति बेहतर हो और किसी भी आम नागरिकों की हत्या न हो. इसके लिये भारत सरकार दोस्ताना रिश्ता बनाने के लिये हर दिन प्रयासरत है. मगर जब से कोरोना संक्रमण शुरू हुआ है, तब से भारत और नेपाल के लोगों के लिये आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसके बाद से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नेपाली सेना ने भारत पर की थी फायरिंग
इंडो नेपाल सीमावर्ती इलाके के किसानों की इस साल धान की फसल नहीं उपज पाएगी, क्योंकि इन लोगों का सारा खेत खलिहान नेपाल में मौजूद है. नेपाल प्रशासन वहां जाने के लिये परमिशन नहीं दे रहा है. अगर कोई भी किसान छुप कर चला भी जाता है, तो उसे वहां पर इतना मारा पीटा जाता है जिसके डर से कोई किसान नेपाल जाने की जहमत नहीं उठाना चाहता है. इसके लिये यह किसान लोग बेहद परेशान दिख रहे हैं.