मधुबनी: कोविड-19 के प्रथम चरण के टीकाकरण की तैयारी को लेकर डीएम अमित कुमार ने जिला स्तर पर निर्मित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका
डीएम अमित कुमार ने 16 जनवरी से शुरू हो रही कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण की तैयारी को लेकर जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांग को आवश्यक निर्देश दिया. जिले में कुल 11 सेन्टर चिन्हित किये गये हैं. टीकाकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी, द्वितीय चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स और उनके अगले चरण में प्राथमिकता जनसंख्या का टीकाकरण होना है.
ये भी पढ़ें: पटना: इंडिगो मैनेजर हत्याकांड में SIT का गठन, SSP-SP कर रहे हैें मॉनिटरिंग
टीकाकरण के लिए 11 केन्द्रों का चयन
कोविड-19 के प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 11 केन्द्रों में बिस्फी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, घोघरडीहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयनगर, अनुमण्डलीय स्वास्थ्य केन्द्र झंझारपुर, अनुमण्डलीय स्वास्थ्य केन्द्र कलूआही, प्राथमिक अस्पताल पंडौल, रेफरल अस्पताल फुलपरास, अनुमंडल स्वास्थ्य केन्द्र सदर अस्पताल, मधुबनी बेनीपट्टी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुबनी और मेडिकल कॉलेज बाबूबरही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है.