मधुबनी: बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में चुनाव जारी है. जिले में स्थित बूथ पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. वहीं, मुजफ्फरपुर में भी जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और एसएसपी मनोज कुमार ने अपने मत का प्रयोग किया. इसके साथ ही लोगों से मतदान करने का अपील भी की.
लोकतंत्र के महापर्व पर मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक अपने पत्नी और बच्चों के साथ बूथ संख्या 52 पर मतदान किया. मीडिया से बात करते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करना है. हमारा एक वोट ही लोकतंत्र को मजबूत करता है. मधुबनी जिले के 17 लाख 91 हजार वोटरों से शाम 6 बजे से पहले ज्यादा से ज्यादा से मतदान करने का अपील भी की.
मुजफ्फरपुर के डीएम और एसएसपी ने दी वोट
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और एसएसपी मनोज कुमार ने भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. जिले के कम्पनी बाग स्थित आदर्श बूथ संख्या 55 पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने मतदान किया. इस दौरान प्रथम युवा मतदाता को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. कुछ जगहों पर शुरुआती दौर में ईवीएम खराबी की शिकायत मिली थी. इसे जल्द ही ठीक कर चुनाव शुरू किया गया. लोगों से भारी से भारी संख्या में वोट देना का अपील भी की. वहीं, एसएसपी ने कहा कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.