मधुबनी: जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व विधि-व्यवस्था को लेकर जिला सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कोरोना महामारी को फैलने से रोकने हेतु उपस्थित सभी पदाधिकारी को विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अभी तक जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या-188 है, जबकी जिले भर में 87 माइक्रो कंटेनमेंट जोन है. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी समते जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- बेतिया: अनुमंडल अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
मधुबनी जिले में 87 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गए
जिला पदाधिकारी ने कोविड कंट्रोल रूम के लिए जिला योजना पदाधिकारी शमलेंद्र कुमार, एडीएसएस नलिनी एवम जिला विधि शाखा प्रभारी आरती को नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु आदेश दिया है. जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को कहा की सभी पीएचसी केन्द्रों पर आरटीपीसीआर, टेस्ट तथा सभी बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं सभी भीड़-भाड़ वाले स्थलों व माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर रेपिड एन्टीजन टेस्ट कराया जाए.
बाहर से आने वाले लोगों का किया जाएगा टेस्ट
सभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन के व्यक्तियों की जांच कराकर संक्रमित व्यक्तियों को इंटरसेक्ट करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर आने-वाले को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया. साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को भी निर्देश दिया की बाहर के राज्यों मुम्बई, पुणे, दिल्ली, पंजाब से आने वाले बसों के यात्रियों को चिन्हित कर सकरी थाना में उनके टेस्ट करवाना सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए सरकार सख्त, जानिए कहां दिन और नाइट कर्फ्यू
कोविड केयर केन्द्र में खान-पान एवं सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश
जिला पदाधिकारी ने सभी आशा एवं आंगनबाड़ी कर्मियों के माध्यम से जिले के सभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन के व्यक्तियों के बीच कीट वितरण तथा होम आइसोलेटेड व्यक्तियों की स्थिति की जानकारी लेना सुनिश्चित करने हेतु, डीपीओ आईसीडीएस को आदेश दिया. साथ ही कोविड केयर केन्द्र में रहने वाले व्यक्तियों के खान-पान एवं सुविधा की सुनिश्चिता हेतु संबंधित सभी अनुमण्डल के अनुमण्डल पदाधिकारी को निर्देश दिया.