मधुबनी: बिहार के मधुबनी में अपराधियों ने एक व्यवसायी के मुंशी को गोली मारकर घायल कर दिया (Criminals shot Munshi in Madhubani). घटना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र की है. जहां देर शाम जयनगर मेन रोड पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मुंशी को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. इधर स्थानीय लोगों ने घायल मुंशी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें-JDU नेता के पिता को अपराधियों ने मारी गोली
अपराधियों ने मुंशी को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैनरोड स्थिति डॉ. रीता झा गली में दीपक स्टोर्स में कार्यरत मुंशी अशोक साह दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहा था. मुंशी मैनरोड पर स्थित एख किराना दुकान के समीप पहुंचा ही था कि तभी विपरीत दिशा से एक बाइक पर दो अपराधी ने उसे घेर लिया और थैला छिनने के लिए गोली मार दी और वाटरवेज की ओर भाग गये. हालांकि, गोली मुंसी के सिर को छूते हुये निकल गई और वह जख्मी हो गया.
घायल को कराया गया अस्पताल में भर्ती: स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल घायल खतरे से बाहर है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही गश्तीदल के एएसआई संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान लिया. सर्किल इंस्पेक्टर आरके भानु, प्रभारी थानेदार बीडी राम अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: घायल की पहचान जयनगर वार्ड नंबर 10 निवासी अशोक कुमार साह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में इंस्पेक्टर आरके भानु ने बताया कि 'थैले में एक बोतल था. अपराधी उसे लूटने के ख्याल से गोलीकांड को अंजाम दिया है. हालांकि, मुंशी के थेले में तकादा का रूपया नहीं था. पुलिस ने एक 9 एमएम की गोली का खोखा बरामद किया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.'
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में अपराधियों ने महिला मुखिया पर की फायरिंग