मधुबनी : बासोपट्टी थाना अंतर्गत ग्राम मढ़िया स्थित पंचवटी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधी को पिस्टल के साथ गिरप्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रवीण कुमार यादव, पिता जितेंद्र यादव उर्फ जीतन यादव, ग्राम नरार गोठ टोल थाना कलुआही के रूप में हुई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स ने स्वर्ण व्यवसाई मुकेश शाह लूटकांड और किराना व्यवसाई के घर लूट में शामिल सहित कई अन्य वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा समेत 5 गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी के पास घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि अपराधी खजौली थाना कांड संख्या 79 /17 खजौली कांड संख्या 43/ 18 खजौली कांड संख्या 31/21 समेत कई आर्म्स एक्ट में अपनी भागीदारी स्वीकार की है.