मधुबनी: बिहार के मधुबनी में आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक युवक ने खुद को घर में बंद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना जिले के लखनौर थानाक्षेत्र के लौफा गांव की बताई जा रही है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Saharsa News: 'परदेस' जा रहे पति ने साथ ले जाने से किया मना तो पत्नी ने दे दी जान, घर से भागकर की थी लव मैरिज
मधुबनी में युवक ने की आत्महत्याः मृतक की पहचान जिले के लौफा गांव निवासी राहुल कुमार (27) के रूप में हुई है. पिता अवधेश दास ने बताया कि राहुल आयकर विभाग पटना में क्लर्क के पद पर तैनात था. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. उसकी शादी भी नहीं हुई थी.
छुट्टी पर घर आया थाः मृतक पिता ने बताया कि राहुल काफी होनहार था. उसने इससे पहले भी सरकारी नौकरी ही करता था. तीन नौकरी को छोड़कर आयकर विभाग में ज्वाइन की थी. वह छुट्टी पर घर आया था. सोमवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए गया था. मंगलवार की सुबह पटना जाना था, लेकिन देर तक वह नहीं उठा.
नहीं मिला सुसाइड नोटः काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो शक होने पर दरवाजा तोड़ दिया. देखा राहुल ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची लखनौर थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है.
"घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. कमरे में से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. जब पुलिस पहुंची तो परिजन शव को फंदे से उतार चुके थे. मृतक के पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है." - नीलिमा कुमारी, थानाध्यक्ष, लखनौर