मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी भावना झा ने अपना नामांकन दाखिल किया. भावना क्षेत्र में कांग्रेस की वर्तमान विधायक है. उन्होंने आरओ सह एसडीएम अशोक कुमार मंडल के सामने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नामांकन
इसके अलावा हरलाखी विधानसभा सीट के लिये चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. आरओ सह डीसीएलआर शिवकुमार पंडित के सामने सभी ने पर्चा दाखिल किया. प्रशासन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न करवा रही हैं.
प्रत्याशियों के आने का इंतजार
अन्य दिनों की तरह ही एसडीएम और डीसीएलआर पूरे दिन अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर प्रत्याशियों के आने का इंतजार करते रहे. तय समय पूरा होने में पांच मिनट पहले अधिकारियों ने माइकिंग के जरिए औपचारिक घोषणा भी की.