मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बुधवार सुबह CBI की टीम ने आरजेडी के राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद (Rajya Sabha MP Dr Fayaz Ahmed) के आवास पर छापेमारी (CBI Raid In Madhubani) की. आवास पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीबीआई की टीम सुबह 4 बजे ही पहुंची थी. छापेमारी के दौरान कई अहम कागजात और काफी रुपये मिलने की सूचना है. हालांकि, इस पर सीबीआई की ओर कोई अधिकारिक बयान नहीं है. CBI की टीम अभी भी आवास में जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें: अवैध खनन से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, बिहार में ED की टीम कई ठिकानों पर कर रही छापेमारी
CBI ने कई ठिकानों पर की छापेमारी: राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद मधुबनी मेडिकल कॉलेज के चैयरमेन भी है. ऐसे में उनके कॉलेज सहित अन्य ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गयी. इधर, छापेमारी की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में आरजेडी समर्थक राज्यसभा सांसद के आवास पर पहुंच गए. इस दौरान समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. समर्थक सीबीआई टीम "वापस जाओ" के नारे लगा रहे थे. सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों से समर्थकों से हल्की नोक-झोक भी हुई.
ये भी पढ़ें: CBI.. ED ने पटना में डाला डेरा, रडार पर तेजस्वी समेत JDU के बड़े नेता
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात: सुरक्षा के मद्देनजर आवास को चारों तरफ से पुलिस जवानों ने घेर रखा है, ताकि कार्रवाई में किसी प्रकार की दखल ना हो. इधर, आरजेडी के मधुबनी जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा बीजेपी पहले ही कही थी कि सीबीआई और ईडी पटना पहुंच चुकी है. यह उसी का नतीजा है. आज सुबह से ही आरजेडी के दो राजसभा के सांसद और एक एमएलसी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. बीजेपी कुछ भी करें लेकिन आरजेडी के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है. 2024 में बीजेपी का खाता नहीं खुलने वाला है.