मधुबनी: बुधवार को बाबूबरही प्रखंड के ऑटो चालकों ने अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की. ऑटो चालकों ने बस स्टैंड बाबूबरही से प्रखंड मुख्यालय तक पैदल यात्रा की.
लॉकडाउन में भुखमरी की स्थिति
ऑटो में रस्सी बांधकर प्रखंड मुख्यालय तक ले जाया गया. चालकों ने एक खुला पत्र का ज्ञापन संयुक्त रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा. इस दौरान ऑटो चालक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
किस्त माफ करे सरकार
प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि ऑटो की ईएमआई फेल हो गई. परिवार के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. हमलोगों की कमाई बंद हो गई है. तेल की कीमत काफी बढ़ती जा रही है. सरकार हमलोगों की किस्त माफ करने की कृपा करे. ताकि परिवार का पालन-पोषण सही से कर सकें.