मधुबनीः जिले में केविड केयर सेंटर से 6 कोरोना संक्रमित फरार हो गए. जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फरार मरीजों की खोजबीन शुरू हुई और 3 को बरामद कर लिया गया. जबकि 3 अन्य अभी भी फरार हैं. मामला झंझारपुर प्रखंड स्थित केविड केयर सेंटर का है.
फरार मरीजों में तीन झंझारपुर प्रखंड, दो लखनौर प्रखंड और एक मधेपुर प्रखंड के संक्रमित शामिल हैं. जिसमें से लखनौर और मधेपुर प्रखंड के मरीजों को बरामद कर लिया गया है. जबकि झंझारपुर प्रखंड के मरीज नहीं मिल पाए हैं.
6 मरीज हुए फरार
झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. केसी चौधरी ने कहा कि फरार सभी मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद सभी को एंबुलेंस से कोविड केयर सेंटर लाया गया था. विभाग की ओर से नए मरीजों की सूची सेंटर को दी जाती है. उसके बाद भी मरीजों को भर्ती किया जाता है. विभाग से सूची आ गई थी. लेकिन वह ईमेल पर था, उसे प्रिंट कराकर डॉक्टर को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही थी. इसी बीच मरीजों को इंतजार करने को कहा गया. लेकिन इसी दौरान मौका देखकर सभी फरार हो गए.
दोषी पर होगा कार्रवाई
वहीं, एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने कहा कि भर्ती कराने लाए गए 6 मरीज फरार हो गए थे. जिसमें से 3 को बरामद कर लिया गया है. बाकी 3 की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी.