ETV Bharat / state

मधुबनी: मुरेठ गांव से पास पिकअप और ऑटो की टक्कर, 6 घायलों में 3 की स्थिति गंभीर

मुरेठ गांव में पिकअप वैन और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो मे सवार 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

road accident in madhubani
road accident in madhubani
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:43 PM IST

मधुबनी: मुरेठ गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एनएच 105 पर मुरेठ गांव स्थित पासवान टोल के निकट पिकअप वैन और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

स्थानीय निवासी राय ने बताया कलुआही से मधुबनी जाने वाली एनएच 105 पर मुरेठ गांव स्थित पासवान टोल के निकट मधुबनी से कलुआही जा रही एक पिकअप और कलुआही से मधुबनी की ओर आ रही एक ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना के बाद आनन फानन में लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया. जहां पर डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति देखते हुए तीन व्यक्ति को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर

अरेर के थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि तीन व्यक्ति लाल बाबू पासवान, रंजन पासवान और रूपक पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी को डीएमसीएच रेफर कर दिया. सभी जख्मी साकिन पारा डीह, थाना केवटी, जिला दरभंगा के रहने वाले हैं.

मधुबनी: मुरेठ गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एनएच 105 पर मुरेठ गांव स्थित पासवान टोल के निकट पिकअप वैन और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

स्थानीय निवासी राय ने बताया कलुआही से मधुबनी जाने वाली एनएच 105 पर मुरेठ गांव स्थित पासवान टोल के निकट मधुबनी से कलुआही जा रही एक पिकअप और कलुआही से मधुबनी की ओर आ रही एक ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना के बाद आनन फानन में लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया. जहां पर डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति देखते हुए तीन व्यक्ति को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर

अरेर के थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि तीन व्यक्ति लाल बाबू पासवान, रंजन पासवान और रूपक पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी को डीएमसीएच रेफर कर दिया. सभी जख्मी साकिन पारा डीह, थाना केवटी, जिला दरभंगा के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.