ETV Bharat / state

Madhepura News: मधेपुरा में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने बंद कमरे से बरामद किया शव - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के मधेपुरा में कुमारखंड प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बड़ा बाबू के बेटे ने आत्महत्या कर ली. मामला सामने आने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अखलेश कुमार मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मधेपुरा में युवक ने की आत्महत्या
मधेपुरा में युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:03 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में आत्महत्या का मामला (suicide in madhepura) सामने आया है. कुमारखंड प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बड़ा बाबू के बेटे ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या छह का है. जहां बंद कमरे से युवक का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Murder In Madhepura: दिनदहाड़े पूर्व प्रमुख को गोलियों से किया छलनी

पुलिस को बंद कमरे से मिला शव: आत्महत्या के कारण का अबतक कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. बताया गया कि वार्ड छह निवासी अमन पासवान के पुत्र अंकित कुमार (22) रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. मृतक अंकित के पिता अमन पासवान ने बताया कि सुबह जब अंकित को करीब छह बजे उठाने गए तो उसका कमरा बंद था. खिड़की से झांकर देखा तो उसका शव कमरे में पड़ा हुआ था.

लोगों की जुटी भीड़: घटना के बाद परिवार के लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ देर के बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मालूम हो कि अमन पासवान वर्तमान समय मे कुमारखंड प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत हैं. उसे दो लड़का और तीन लड़की है. सभी लड़की शादी शुदा है और दोनों बेटे की शादी नहीं हुई थी. दोनों नौकरी की तलाश में थे. उसे कोई चीज का दिक्कत नहीं थी.

"आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह है. यह अन्य कोई कारण जांच के बात ही पता चल सकेगा. इस संबंध में आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के बाद मामले का जांच की जाएगी.
फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है." -अखलेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में आत्महत्या का मामला (suicide in madhepura) सामने आया है. कुमारखंड प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बड़ा बाबू के बेटे ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या छह का है. जहां बंद कमरे से युवक का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Murder In Madhepura: दिनदहाड़े पूर्व प्रमुख को गोलियों से किया छलनी

पुलिस को बंद कमरे से मिला शव: आत्महत्या के कारण का अबतक कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. बताया गया कि वार्ड छह निवासी अमन पासवान के पुत्र अंकित कुमार (22) रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. मृतक अंकित के पिता अमन पासवान ने बताया कि सुबह जब अंकित को करीब छह बजे उठाने गए तो उसका कमरा बंद था. खिड़की से झांकर देखा तो उसका शव कमरे में पड़ा हुआ था.

लोगों की जुटी भीड़: घटना के बाद परिवार के लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ देर के बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मालूम हो कि अमन पासवान वर्तमान समय मे कुमारखंड प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत हैं. उसे दो लड़का और तीन लड़की है. सभी लड़की शादी शुदा है और दोनों बेटे की शादी नहीं हुई थी. दोनों नौकरी की तलाश में थे. उसे कोई चीज का दिक्कत नहीं थी.

"आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह है. यह अन्य कोई कारण जांच के बात ही पता चल सकेगा. इस संबंध में आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के बाद मामले का जांच की जाएगी.
फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है." -अखलेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.