ETV Bharat / state

मधेपुरा रेलवे रैक प्वाइंट पर कार्य बंद, मजदूर हो रहे हलकान - Work stopped

रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्टेशन के फर्श और दीवारों को वायरस नाशक केमिकल से साफ करवाने का आदेश दिया था. वहीं, दूसरी तरफ रेलवे रैक प्वाइंट पर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी तरह के कार्यों को पिछले कई दिनों से बंद कर दिया गया है.

मजदूर हो रहे हलकान
मजदूर हो रहे हलकान
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 12:41 PM IST

मधेपुरा: देर से ही सही आखिरकार मधेपुरा रेलवे स्टेशन के अंदर फर्श और दीवारों की साफ-सफाई मंगलवार को की गई. पूरे स्टेशन परिसर में वायरस नाशक केमिकल के जरिए अच्छी प्रकार से सफाई करवाई गई है. बता दें कि सभी ट्रेनें बंद हैं. हालांकि, पहले भी लागातार स्टेशन की सफाई की जाती रही है. वहीं, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेल मंत्रालय के आदेश पर सफाई की गई है.

मधेपुरा
रेलवे रैक पॉइंट पड़ा सुनसान

रैक प्वाइंट पर रूका काम
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्टेशन के फर्श और दीवारों को वायरस नाशक केमिकल से साफ करवाने का आदेश दिया था. वहीं, दूसरी तरफ रेलवे रैक प्वाइंट पर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी तरह के कार्यों को पिछले कई दिनों से बंद कर दिया गया है. जिसके कारण रैक प्वाइंट पर मजदूरी करने वाले मजदूर बेरोजगार हो गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पेट चलाने के भी पड़ लाले'
रैक प्वाइंट के काम बंद होने से प्रभावित मजदूर मनोज पासवान ने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए काम बंद करना भी सरकार का सराहनीय कदम है. वहीं, दूसरी तरफ रैक प्वाइंट पर काम बंद होने से पेट चलाने के लिए भी लाले पड़ गये हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खासकर मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था अलग से कराना चाहिए, ताकि हम जैसे मजदूरों को भूखे नहीं रहना पड़े.

मधेपुरा: देर से ही सही आखिरकार मधेपुरा रेलवे स्टेशन के अंदर फर्श और दीवारों की साफ-सफाई मंगलवार को की गई. पूरे स्टेशन परिसर में वायरस नाशक केमिकल के जरिए अच्छी प्रकार से सफाई करवाई गई है. बता दें कि सभी ट्रेनें बंद हैं. हालांकि, पहले भी लागातार स्टेशन की सफाई की जाती रही है. वहीं, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेल मंत्रालय के आदेश पर सफाई की गई है.

मधेपुरा
रेलवे रैक पॉइंट पड़ा सुनसान

रैक प्वाइंट पर रूका काम
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्टेशन के फर्श और दीवारों को वायरस नाशक केमिकल से साफ करवाने का आदेश दिया था. वहीं, दूसरी तरफ रेलवे रैक प्वाइंट पर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी तरह के कार्यों को पिछले कई दिनों से बंद कर दिया गया है. जिसके कारण रैक प्वाइंट पर मजदूरी करने वाले मजदूर बेरोजगार हो गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पेट चलाने के भी पड़ लाले'
रैक प्वाइंट के काम बंद होने से प्रभावित मजदूर मनोज पासवान ने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए काम बंद करना भी सरकार का सराहनीय कदम है. वहीं, दूसरी तरफ रैक प्वाइंट पर काम बंद होने से पेट चलाने के लिए भी लाले पड़ गये हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खासकर मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था अलग से कराना चाहिए, ताकि हम जैसे मजदूरों को भूखे नहीं रहना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.