मधेपुरा: देश में जारी इस लॉकडाउन के बीच जिलेवासियों के लिए खुशी की खबर है. यहां के यात्रियों को अब ट्रेन से चढ़ने और उतरने में परेशानी नहीं होगी. प्रशासन की तरफ से यहां के प्लेटफार्म को ऊंचा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
प्लेटफार्म को ऊंचा करने का कार्य हुआ शुरू
बता दें कि मधेपुरा से गुजरने वाली छोटी रेल लाइन को एक दशक पूर्व बड़ी लाइन में तब्दील कर दिया गया था. लेकिन रेल मंत्रालय की लापरवाही के कारण स्टेशन के प्लेटफार्म को ऊंचा नहीं किया गया था. इस कारण ट्रेन में यात्रियों को चढ़ने और उतरने में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. इतना ही नहीं खासकर महिला, बच्चे और बुजुर्ग यात्री ट्रेन में चढ़ने उतरने के दौरान अकसर नीचे गिर जाते थे.
PM को लोग दे रहे बधाई
यात्रियों की शिकायत के बाद रेल मंत्री और समस्तीपुर के डीआरएम ने तुरंत प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने का निर्देश दिया. इसके बाद लॉकडाउन के बीच यहां का कार्य प्रारंभ किया गया. प्लेटफॉर्म के ऊंचीकरण कार्य के शुरू किये जाने से स्थानीय लोगों और यात्रियों में खुशी देखी जा रही है. इसके लिए लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल को बधाई भी दे रहे हैं. प्लेटफॉर्म निर्माण का कार्य इसलिए भी तेजी से हो रहा है क्योंकि अभी कोरोना वायरस को लेकर देश चल रहे लॉकडाउन के कारण सभी ट्रेन रद्द है.