मधेपुरा: पिछले वर्ष कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को पूरे देशवासियों ने अपने-अपने ढ़ंग से याद किया. वहीं, जिले के लोगों ने भी 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमे शहीद जवानों को जिलावासियों ने कैंडल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
कैंडल मार्च भी निकाला गया
मौके पर समाजसेवी ललन प्रसाद अद्री ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद करने के लिए हम लोग एकत्रित हुए हैं. साथ ही उन्होने बताया कि शहीदों के याद में दो मिनट का मौन रखकर हमने कैंडल मार्च भी निकाला है.
44 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि पिछले वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी घटना के बाद पुरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. देशवासियों ने एक स्वर में आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग भी उठाई थी. जिसके बाद सरकार ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए थे.