मधेपुरा: जिले के 30 एएनएम को सदर अस्पताल मधेपुरा में ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान उनके बीच टैबलेट भी बांटे गए. टैबलेट देने से स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होने की उम्मीद है. बड़े पैमाने पर राज्यभर में स्वास्थ्य विभाग को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है.
डिजिटल हुए ANM
बता दें कि इस टैबलेट के माध्यम से डाटा संग्रह में काफी मदद मिलेगी. इसकी मदद से आने वाली योजनाओं को तैयार करने में सुविधा होगी. इस टैबलेट के जरिए डिजिटल होकर सारे एएनएम ऑनलाइन रहेंगे. वे गांव में बैठकर टैबलेट का संचालन कर सकेंगे, जिससे बड़े बदलाव की उम्मीद है. इसकी मदद से एएनएम चिकित्सा की नई तकनीकों से भी अवगत हो सकते हैं. इसका सीधा लाभ प्रदेश के गरीब मरीजों को मिलेगा.
सभी डाटा होंगे ऑनलाइन
इस मामले पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि टैबलेट के माध्यम से सभी डाटा को ऑनलाइन कर सकेंगे. सभी एएनएम जब डाटा ऑनलाइन करेंगे, तो इससे उन्हें पंजी भरने से मुक्ति मिल जाएगी. इसके माध्यम से कोई भी अधिकारी डाटा देख सकता है. साथ ही आने वाले समय में बायोमैट्रिक डिवाइस से टेबलेट को जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद: 2 दिवसीय नियोजन मेले का आयोजन, समीक्षा बैठक में श्रम संसाधन मंत्री को आया गुस्सा