मधेपुरा: जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत एसडीआरएफ की टीम ने लोगों सदर अस्पताल में मॉक ड्रील दिया. साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया. इस अभियान के तहत लोगों भूकंप से बचने का तरीका बताया गया. साथ ही आग लगने पर बचने की जानकारी दी गई.
दरअसल, एसडीआरएफ टीम मधेपुरा जिले में 21 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मना रही है. टीम की ओर से मधेपुरा जिला अस्पताल में लोगों को आपदा से बचाव और राहत कार्य के बारे में जानकारी दी गई. वहीं, इस दौरान आपाताल में आग लगने के साथ-साथ भूकंप आने की स्थिति में प्रयोग किए जाने वाले बचाव कार्य के बारे में लोगों को बताया गया.
भूकंप से बचने की दी जानकारी
कंपनी कमांडर कपिल देव प्रसाद ने बताया कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत सदर अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें भूकंप और आग लगने से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि यहां मौजूद लोग तमाम तरीके की बारीकियों को सीख रहे हैं.
आपदा से बचने का बताया तरीका
सदर अस्पताल की हेल्थ काउंसलर सुधा संध्या ने बताया कि एसडीआरएफ टीम की ओर से हमलोगों को भूकंप से बचने का उपाय बताया गया. ताकि आपदा की स्थिति में हम खुद को बचाने के साथ-साथ मरीजों की सुरक्षा भी कर सकें. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ गैस-सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में निपटने का तरीका बताया गया.