मधेपुरा: जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े स्वर्णकार के ऊपर गोलीबारी कर अपराधियों ने मधेपुरा जिला प्रशासन को बड़ी चुनौती दे दी है. इस घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, इस घटना से आक्रोशित जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क जाम कर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एसपी पर लगाए आरोप
स्वर्णकार पर गोलीबारी को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा एसपी पर अपराधियों के साथ सांठगांठ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान एसपी के कार्यकाल में मधेपुरा में सबसे ज्यादा लूट और हत्या की वारदात सामने आई है. कार्यकर्ताओं ने एसपी के तबादले की मांग की. वहीं, गोलीबारी के मामले को लेकर एसपी संजय कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जिले के बड़ी दुर्गा मंदिर के पास राजकुमार स्वर्णकार की ज्वैलरी दुकान है. जहां हथियार से लैस लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने दुकान पर बैठे राजकुमार स्वर्णकार के बेटे अभिषेक स्वर्णकार पर फायरिंग कर दी. इस हमले में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की हालत नाजुक देख उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें : मधेपुरा में स्वर्ण कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भूना