मधेपुरा: बंगाल और उड़ीसा में आए 'फानी चक्रवात' का असर सूबे के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. शुक्रवार पूरे दिन कोसी प्रमंडल के मधेपुरा, सहरसा और सुपौल में इसका असर देखने को मिला. शाम ढलते ही मौसम का मिजाज और खराब हो गया है. मौसम के बदले मिजाज से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
मक्का किसानों को नुकसान
मधेपुरा में तेजी से बूंदा बांदी और बारिश शुरू हो गई है. लोगों को आशंका है कि तेज आंधी के साथ अगर बारिश होती है तो काफी नुकसान होने की संभावना है. इसकी मुख्य वजह है कि इस इलाके में काफी मात्रा में मकई की खेती होती है. आंधी तूफान से मक्का किसानों को काफी नुकसान होगा.
लोगों में चक्रवात के कहर का खौफ
हालांकि कोसी इलाके में चक्रवात आने की संभावना नहीं है. सरकारी स्तर पर भी इसके लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. लेकिन उड़ीसा में चक्रवात के कहर का खौफ कोसी के इलाकों में देखा जा रहा है.