ETV Bharat / state

बोले पप्पू यादव- सत्ता में आने के 72 घंटो के भीतर बिहार में चालू होगी शराब

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 12:09 PM IST

पप्पू यादव ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह 72 घंटों के भीतर बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म कर शराब चालू करवाएंगे. विभिन्न शहरों के 5 सितारे होटलों में यह शराब मिलेगी.

pappu yadav statement on alcohal ban
पप्पू यादव

मधेपुरा: बीते दिनों दिनदहाड़े स्वर्णकार पर हुए जानलेवा हमले के बाद मंगलवार को जाप संरक्षक पप्पू यादव स्वर्णकार के परिजनों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने राज्य सरकार, केंद्र सरकार और महागठबंधन पर विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह 72 घंटों के भीतर बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म कर शराब चालू करवाएंगे. विभिन्न शहरों के 5 सितारा होटलों में शराब मिलेगी. जबकि गांव कस्बा और ब्लॉकों में इसे नहीं चलाया जाएगा.


'पॉलीटिकल एजेंडा है एनआरसी बिल'
पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए एनआरसी बिल का पुरजोर विरोध किया. उन्होंने कहा कि संविधान के नियमों को दरकिनार कर इस बिल को पास किया गया है. पूरा नॉर्थईस्ट इस बिल का विरोध कर रहा है. उन्होंने एनआरसी बिल को महज पॉलीटिकल एजेंडा करार दिया है. उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा, कट्टरपंथ और सौहार्द वातावरण भारत को बांग्लादेश से सीखना चाहिए. आज जीडीपी के मामले में भारत बांग्लादेश से भी नीचे है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: दरभंगा: प्रशासन की लापरवाही से मरीजों को नहीं मिल पा रहा ICU का लाभ

'अलग-थलग पड़ गया है महागठबंधन'
बिहार में महागठबंधन और विपक्ष की भूमिका पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव में महागठबंधन अलग-थलग पड़ गया है. आपस में झगड़ा और गाली-गलौज हो रहा है. तो दूसरी तरफ राजनीति के लिए भूख हड़ताल में जबरदस्ती पानी पिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब पटना के लोग पानी में डूब रहे थे, तब महागठबंधन कहां था? वर्तमान में विपक्ष का कोई औचित्य नहीं है.

पप्पू यादव ने कहा कि एक तरफ पूरा बिहार जल रहा है, मोहनिया, बक्सर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा में बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है और मुख्यमंत्री हरियाली योजना चला रहे हैं. वहीं उन्होंने 30 रुपये किलो प्याज बेचने की बात पर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वह कमजोर हैं. इसीलिए उन्हें प्याज नहीं मिल रहा है. उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए.

मधेपुरा: बीते दिनों दिनदहाड़े स्वर्णकार पर हुए जानलेवा हमले के बाद मंगलवार को जाप संरक्षक पप्पू यादव स्वर्णकार के परिजनों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने राज्य सरकार, केंद्र सरकार और महागठबंधन पर विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह 72 घंटों के भीतर बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म कर शराब चालू करवाएंगे. विभिन्न शहरों के 5 सितारा होटलों में शराब मिलेगी. जबकि गांव कस्बा और ब्लॉकों में इसे नहीं चलाया जाएगा.


'पॉलीटिकल एजेंडा है एनआरसी बिल'
पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए एनआरसी बिल का पुरजोर विरोध किया. उन्होंने कहा कि संविधान के नियमों को दरकिनार कर इस बिल को पास किया गया है. पूरा नॉर्थईस्ट इस बिल का विरोध कर रहा है. उन्होंने एनआरसी बिल को महज पॉलीटिकल एजेंडा करार दिया है. उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा, कट्टरपंथ और सौहार्द वातावरण भारत को बांग्लादेश से सीखना चाहिए. आज जीडीपी के मामले में भारत बांग्लादेश से भी नीचे है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: दरभंगा: प्रशासन की लापरवाही से मरीजों को नहीं मिल पा रहा ICU का लाभ

'अलग-थलग पड़ गया है महागठबंधन'
बिहार में महागठबंधन और विपक्ष की भूमिका पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव में महागठबंधन अलग-थलग पड़ गया है. आपस में झगड़ा और गाली-गलौज हो रहा है. तो दूसरी तरफ राजनीति के लिए भूख हड़ताल में जबरदस्ती पानी पिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब पटना के लोग पानी में डूब रहे थे, तब महागठबंधन कहां था? वर्तमान में विपक्ष का कोई औचित्य नहीं है.

पप्पू यादव ने कहा कि एक तरफ पूरा बिहार जल रहा है, मोहनिया, बक्सर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा में बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है और मुख्यमंत्री हरियाली योजना चला रहे हैं. वहीं उन्होंने 30 रुपये किलो प्याज बेचने की बात पर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वह कमजोर हैं. इसीलिए उन्हें प्याज नहीं मिल रहा है. उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए.

Intro:बीते दिनों दिनदहाड़े स्वर्णकार पर हुए जानलेवा हमले के बाद आज जाप संरक्षक पप्पू यादव स्वर्णकार के परिजनों से मिलने मधेपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य सरकार,केंद्र सरकार और महागठबंधन पर विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हमला बोला।


Body:दरअसल मधेपुरा पहुंचे पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए एनआरसी बिल का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि संविधान के नियमों को दरकिनार कर इस बिल को पास किया गया है। पूरा नॉर्थईस्ट इस बिल का विरोध कर रहा है। आपसी भाईचारा कट्टरपंथ और सौहार्द वातावरण भारत को बांग्लादेश से सीखना आज जीडीपी के मामले में भारत बांग्लादेश से भी नीचे है।उन्होंने एनआरसी बिल को महज पॉलीटिकल एजेंडा करार दिया है बिहार में महागठबंधन और विपक्ष की भूमिका पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव में महागठबंधन अलग थलग लड़ी।आपस में झगड़े और गाली गलौज हो रही है।तो दूसरी तरफ राजनीति के लिए भूख हड़ताल में जबरदस्ती पानी पिलाया जा रहा है।जब पटना के लोग पानी से डूब रहे थे तब आखिर महागठबंधन कहां थी? वर्तमान में विपक्ष का कोई औचित्य नहीं है। वहीं उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह 72 घंटों के भीतर बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म कर शराब चालू करवाएंगे। विभिन्न शहरों के 5 सितारे होटलों में यह शराब मिलेंगे। जबकि गांव कस्बा और ब्लॉकों में इसे नहीं चलाया जाएगा।बच्चों के हाथ में शराब थमा दी गई,उनकी पढ़ाई बंद करवा दी गई और मुख्यमंत्री हरियाली योजना चला रहे हैं।एक तरफ पूरा बिहार जल रहा है। मोहनिया, बक्सर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,दरभंगा में बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ लेकिन सरकार 24 हज़ार करोड़ रुपए की पार्टी फंडिंग हो रही है। टिक टेक गौरव तिवारी


Conclusion:वहीं उन्होंने 30 रुपए किलो प्याज बेचने की बात पर विपक्ष से पर तंज कसते हुए कहा कि वह कमजोर है इसीलिए उन्हें प्याज नहीं मिल रहा है और उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.