मधेपुरा: तीसरे चरण में मतदान करने के बाद जाप पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने जातिगत राजनीति पर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव अब पैसा और मैनेजमेंट हो गया है.
पप्पू यादव एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आता है तो लोगों की भावनाओं के आधार वोट मांगते है. विकास, जीएसटी और नोटबंदी पर पर बात नहीं करते. कोई मुद्दों पर बात नहीं करता. इस कोसी क्षेत्र में नीतीश कुमार 15 दिन प्रचार किए. इसके बाद भी मेरे समर्थन में युवाओं और गरीब लोगों में एक अलग ही उत्साह है.
कोशी के लोग मेरे साथ हैं- पप्पू
चुनाव जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अब चुनाव पैसा और मैनेजमेंट हो गया है. कोशी के लोग हमेशा मेरे साथ रहे हैं. यहां के लोग जाति और धर्म से उपर उठकर लोगों ने वोट किया है. मेरे लिए सहरसा और मधेपुरा एक परिवार है. कोशी के युवा, महिला और गरीब पहले ही तय कर चुके थे यहां क्या होगा.
पप्पू यादव की लगी है प्रतिष्ठा दांव पर
बता दें कि आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर पप्पू यादव अपनी जन अधिकार पार्टी के टिकट पर चुनावी दंगल में हैं. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से बिहार सरकार में मंत्री दिनेश चंद्र यादव जेडीयू के टिकट पर चुनाव में हैं. इन दिग्गजों की लड़ाई में रहने से यहां का चुनाव काफी रोमांचक है.