मधेपुरा: प्रदेश दौरे के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा पहुंचे. जहां उन्होंने जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभा भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. यहां भारी संख्या में नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. हालांकि सीएम के इस कार्यक्रम में मीडिया को एंट्री नहीं मिली. मीडियाकर्मियों को सीएम के कार्यक्रम से दूर रखा गया.
बता दें कि मुख्यमंत्री अपने विशेष विमान से शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय मैदान में उतरे. जहां प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. सड़क मार्ग के रास्ते सीएम का काफिल जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभा भवन पहुंचा, वहां उन्होंने बैठक की.
यह भी पढे़ं: लोग कर रहे थे CM का इंतजार, तभी सांड ने कुछ इसतरह मारी ENTRY
कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
मधेपुरा में कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. ऑडिटोरियम में मीडिया को जाने की इजाजत नहीं मिली, जबकि सूचना विभाग की ओर से सीएम के कार्यक्रम की कवरेज के लिए प्रेस पास जारी किया गया था.