ETV Bharat / state

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शुरुआत होने से मुझे दूसरा जन्म मिला- कामेश्वर चौपाल - Kameshwar Chaupa

राम मंदिर निर्माण समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने देश की जनता, सर्वोच्च न्यायालय और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की शुरुआत होने से मुझे दूसरा जन्म मिला है.

Madhepura
Madhepura
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 10:07 AM IST

मधेपुरा: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल जिले के सिंघेश्वर राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंचे. जहां बीजेपी के जिलाध्यक्ष और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कामेश्वर चौपाल ने देश की जनता, सर्वोच्च न्यायालय और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की शुरुआत होने से मुझे दूसरा जन्म मिला है.

Madhepura
कामेश्वर चौपाल

राम मंदिर की नींव के लिए रखी थी पहली ईंट
बता दें कि कामेश्वर चौपाल वही नेता हैं, जिन्होंने 1989 में राम मंदिर की नींव के लिए पहली ईंट रखी थी. न्यायालय ने लगभग 500 साल पुराने विवाद को खत्म कर समाज में आम लोगों के बीच की दूरियों को पाटने का काम किया है. कामेश्वर चौपाल ने कहा कि तमाम देश की जनता का मैं शुक्रगुजार हूं. जिन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का समर्थन करते हुए राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया है.

पेश है रिपोर्ट

बता दें कि जब राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी जानी थी, तब पूरे भारत के हिंदू विद्वानों ने कामेश्वर चौपाल के नाम का चयन किया था. इसके पीछे मुख्य वजह ये थी दलित नेता कामेश्वर चौपाल की राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका थी. वह श्रीराम लोक संघर्ष समिति के बिहार प्रदेश के संजोयक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं.

मधेपुरा: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल जिले के सिंघेश्वर राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंचे. जहां बीजेपी के जिलाध्यक्ष और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कामेश्वर चौपाल ने देश की जनता, सर्वोच्च न्यायालय और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की शुरुआत होने से मुझे दूसरा जन्म मिला है.

Madhepura
कामेश्वर चौपाल

राम मंदिर की नींव के लिए रखी थी पहली ईंट
बता दें कि कामेश्वर चौपाल वही नेता हैं, जिन्होंने 1989 में राम मंदिर की नींव के लिए पहली ईंट रखी थी. न्यायालय ने लगभग 500 साल पुराने विवाद को खत्म कर समाज में आम लोगों के बीच की दूरियों को पाटने का काम किया है. कामेश्वर चौपाल ने कहा कि तमाम देश की जनता का मैं शुक्रगुजार हूं. जिन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का समर्थन करते हुए राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया है.

पेश है रिपोर्ट

बता दें कि जब राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी जानी थी, तब पूरे भारत के हिंदू विद्वानों ने कामेश्वर चौपाल के नाम का चयन किया था. इसके पीछे मुख्य वजह ये थी दलित नेता कामेश्वर चौपाल की राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका थी. वह श्रीराम लोक संघर्ष समिति के बिहार प्रदेश के संजोयक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.