मधेपुराः हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म उसके बाद उसकी निर्मम हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देश के विभिन्न हिस्सों से लोग इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जिले में जन अधिकार पार्टी जिला इकाई ने आक्रोश जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया और इंसाफ की मांग की.
सख्त कार्रवाई की मांग
जन अधिकार पार्टी जिला इकाई ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. जाप नेता मुरारी कुमार ने कहा कि देश अभी निर्भया कांड से उबरा भी नहीं था कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म ने देश को एक बार फिर शर्मिंदा कर दिया. उन्होंने महिला को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुरः अज्ञात युवती का शव बरामद, जताई जा रही दुष्कर्म की आशंका
क्या है मामला? गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक की गुरुवार रात हैदराबाद में चार अपराधियों ने दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था. मामले में चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया जा चुका है.