मधेपुरा: यहां से लोकसभा क्षेत्र के राजद उम्मीदवार शरद यादव ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव लालू, नीतीश, शरद व मोदी का चुनाव नहीं है, बल्कि संविधान में जनता को मिले वोट के अधिकारी को बचाने का चुनाव है. अगर भाजपा की सरकार दोबारा बनी तो जनता की ताकत को समाप्त कर दिया जाएगा.
जनता के पास ही आते हैं सभी
राजद उम्मीदवार शरद यादव ने कहा कि जनता के वोट में इतनी ताकत है कि किसी भी दल के नेता व सरकार हो उन्हें जनता के पास आना ही पड़ता है. जनता की समस्याओं का समाधान उन्हें हर हारहाल में करना होता है. लेकिन जब देश से चुनावी प्रक्रिया ही समाप्त हो जाएगी कि तो जनता के पास उनकी समस्याओं को सुनने और देखने कौन आएगा?
चुनावी प्रक्रिया को समाप्त कर देंगे मोदी
शरद यादव ने कहा कि अगर इस बार देश में भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को खत्म करते हुए सदा के लिए देश में चुनावी प्रक्रिया को समाप्त कर देंगे, ताकि उन्हें जनता की वोट की आवश्यकता नहीं पड़े. इस दौरान शरद यादव ने लोगों से अपील की कि वो पूरे देश भर में भाजपा के उम्मीदवारों को हराने का काम करें.