मधेपुरा: जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से अब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खुद फोन लगाकर उनका हाल जान रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना अध्यक्ष रवीश रंजन को फोन किया और अपने क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान हो रही गतिविधियों की उनसे जानकारी ली.
लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर अपने परिवार वालों से दूर आम लोगों की सेवा में ड्यूटी कर रहे हैं. सभी सीमाओं पर लगातार चौकसी बरती जा रही है. वहीं, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान अपने क्षेत्रों में निष्ठा के साथ बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को डीजीपी खुद फोन कर उनका हाल जान रहे हैं.
सराहनीय कार्यों पर दी बधाई
इसी कड़ी में उन्होंने मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना अध्यक्ष रवीश रंजन को फोन कर उनके क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन्हें बधाई दी. बता दें कि श्रीनगर थाना मधेपुरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में से एक है. जहां से सुपौल और सहरसा की सीमाएं शुरू होती हैं. लॉकडाउन के दौरान थाना अध्यक्ष लगातार क्षेत्र में रह रहे लोगों की मदद कर रहे हैं.
आत्मबल बढ़ा रहे DGP
वहीं, डीजीपी की ओर से की गई इस पहल से पुलिसकर्मियों का आत्मबल बढ़ रहा है. इस विषम परिस्थिति में ड्यूटी करना एक बड़ी चुनौती है. जिसका मुकाबला बिहार के कुछ जांबाज पुलिसकर्मी डटकर कर रहे हैं.