मधेपुराः जिले में अपराधियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 106 के पास की है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से 3 लाख 24 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि जिले में 21 जनवरी को अपराधियों ने बैंक से पैसा निकाल कर घर वापस लौट रहे व्यक्ति से 50 हजार की छिनतई कर फरार हो गए थे.
मवेशी खरीदने जा रहे थे व्यापारी
मवेशी व्यवसायी नसीब उल्लाह अपने 3 साथियों के साथ नरपतगंज से मवेशी खरीदने आ रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 106 पर वाहन को रोककर व्यापारियों से 3 लाख 24 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें- मधेपुराः बाइक सवार अपराधियों ने लूटे 50 हजार, बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहा था व्यक्ति
दो अपराधियों की पहचान
एसडीपीओ वसि अहमद ने कहा कि घने कोहरे का फायदा उठाकर अपराधियों ने व्यवसायी के साथ लूटपाट की है. घटना की सूचना मिलने पर त्रिवेणीगंज इलाके में अपराधियों का पीछा किया गया. लेकिन वह भागने में सफल हो गए. हालांकि दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.