ETV Bharat / state

बारिश की बूंद के लिए तरस रहे मधेपुरा के किसान, खेतों में पड़ी दरार - ईटीवी भारत न्यूज

मधेपुरा में सूर्य के अत्यधिक तापमान की वजह (extreme sun temperature in madhepura) से हुई पूरे इलाके में सुखाड़ की समस्या आ गई है. पूरे इलाके के किसान परेशान दिख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मधेपुरा में अत्यधिक तापमान की वजह से हुई सुखाड़,
मधेपुरा में अत्यधिक तापमान की वजह से हुई सुखाड़
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 3:04 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में बिहारीगंज विधानसभा (Drought in Madhepura) में इन दिनों अत्यधिक तापमान की वजह से सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिले के अंतर्गत गोलपारा, बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज और मुरलीगंज प्रखंड में बारिश न होने की वजह से धान का बिचड़ा सूख रहा है. वहीं धान रोपे गए खेतों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ रही हैं, जिससे क्षेत्र के किसान काफी परेशान है. वहीं परेशान किसानों का कहना है कि सुखाड़ से काफी चिंतित है. गेहूं और मक्के की खेती के समय खाद की किल्लत से परेशान थे तो अब धान की रोपाई में सुखाड़ होने की वजह से परेशानी हो रही है.



ये भी पढ़ें :मधेपुरा में शार्ट सर्किट से लगी आग, 10 दुकानें जलकर राख हुईं

धान के पैदावार पर ग्रहण: वहीं किसानों ने आगे कहा कि कई वर्षों के बाद सुखाड़ की स्थिति देखने को मिली है. मौसम की मार और डीजल की महंगाई ने धान के पैदावार पर ग्रहण लगा दिया है. किसानों की दयनीय स्थिति को सुधारने के लिए सरकार और प्रशासन सिर्फ बड़े-बड़े दावे करते हैं किंतु जमीनी स्तर पर किसानों के हित में कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा है. जो काफी चिंता का विषय है.



ये भी पढ़ें :- जूट गोदाम में लगी भीषण आग, 1.5 करोड़ की संपत्ति जलकर राख

जिला कृषि पदाधिकारी ने दिया निरीक्षण के आदेश: वहीं मधेपुरा में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होते देख जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन (DHO Rajan Balan)ने चिंता जताते हुए कहा है कि किसानों की समस्या और उनके निदान के लिए सरकार और प्रशासन हमेशा तत्पर रहते हैं. जिले के कई प्रखण्ड में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सारे प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सूखाग्रस्त क्षेत्रों में निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. सरकार के द्वारा सूखाग्रस्त इलाके में किसानों को डीजल अनुदान उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है. जिसे किसान सलाहकार की मदद से किसानों तक सरकारी लाभ पहुंचाया जाएगा.


मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में बिहारीगंज विधानसभा (Drought in Madhepura) में इन दिनों अत्यधिक तापमान की वजह से सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिले के अंतर्गत गोलपारा, बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज और मुरलीगंज प्रखंड में बारिश न होने की वजह से धान का बिचड़ा सूख रहा है. वहीं धान रोपे गए खेतों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ रही हैं, जिससे क्षेत्र के किसान काफी परेशान है. वहीं परेशान किसानों का कहना है कि सुखाड़ से काफी चिंतित है. गेहूं और मक्के की खेती के समय खाद की किल्लत से परेशान थे तो अब धान की रोपाई में सुखाड़ होने की वजह से परेशानी हो रही है.



ये भी पढ़ें :मधेपुरा में शार्ट सर्किट से लगी आग, 10 दुकानें जलकर राख हुईं

धान के पैदावार पर ग्रहण: वहीं किसानों ने आगे कहा कि कई वर्षों के बाद सुखाड़ की स्थिति देखने को मिली है. मौसम की मार और डीजल की महंगाई ने धान के पैदावार पर ग्रहण लगा दिया है. किसानों की दयनीय स्थिति को सुधारने के लिए सरकार और प्रशासन सिर्फ बड़े-बड़े दावे करते हैं किंतु जमीनी स्तर पर किसानों के हित में कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा है. जो काफी चिंता का विषय है.



ये भी पढ़ें :- जूट गोदाम में लगी भीषण आग, 1.5 करोड़ की संपत्ति जलकर राख

जिला कृषि पदाधिकारी ने दिया निरीक्षण के आदेश: वहीं मधेपुरा में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होते देख जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन (DHO Rajan Balan)ने चिंता जताते हुए कहा है कि किसानों की समस्या और उनके निदान के लिए सरकार और प्रशासन हमेशा तत्पर रहते हैं. जिले के कई प्रखण्ड में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सारे प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सूखाग्रस्त क्षेत्रों में निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. सरकार के द्वारा सूखाग्रस्त इलाके में किसानों को डीजल अनुदान उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है. जिसे किसान सलाहकार की मदद से किसानों तक सरकारी लाभ पहुंचाया जाएगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.