मधेपुराः बिहार के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) तेजी से फैल रहा है. मधेपुरा में भी वायरस का फैलाव तेजी से हो रहा है. शनिवार को एक साथ 22 मामले सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य प्रशासन सतर्क हो गया है. बड़ी बात कि जिले के सिविल सर्जन भी कोविड संक्रमित (madhepura civil surgeon corona positive) पाए गए हैं. इसके बाद सदर अस्पताल में सख्ती बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें- मधेपुरा में बेलगाम कोरोना! जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र निकले पॉजिटिव
एहतियात के तौर पर सदर अस्पताल में बिना मास्क और कोरोना जांच के लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. बता दें कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न जांच केंद्रों पर शुक्रवार को आठ संक्रमित पाए गए थे. वहीं सिंहेश्वर के सुखासन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के नौ छात्र भी संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर में भी एक संक्रमित की पहचान हुई थी. इस तरह से शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई थी, लेकिन शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 61 पर पहुंच गया है.
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को 2321 लोगों की एंटीजन, 2338 लोगों की आरटीपीसीआर और 50 लोगों की ट्रूनेट से जांच की गई. जिसमें इन मामलों की पुष्टि हुई है. जेएनवी में मिले मामले के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को किशोर-किशोरियों को टीका लगाने के लिए टीम गई हुई थी. इसी दौरान जब जांच की गई तो छात्र संक्रमित पाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- BIHAR CORONA UPDATE : बीते 24 घंटे में मिले 3048 नए मरीज, 6 दिनों में 8.65 फीसदी बढ़ी रफ्तार
इस दौरान विद्यालय के 200 छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन का डोज भी दिया गया है. डीपीएम प्रिंस कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मधेपुरा के अस्पतालों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP