मधेपुराः सूबे के मुखिया नीतीश कुमार आजकल जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत बिहार दौरे पर हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री 5 जनवरी को जिले के सिंहेश्वर ग्राम पंचायत पहुंचेंगे. यहां वह एक सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. अधिकारी लगातार दौरे कर रहे हैं
पोखर का पुनः निर्माण
गौरीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार झा ने कहा कि हरियाली यात्रा के तहत 5 जनवरी को मुख्यमंत्री का संभावित आगमन है. इसको लेकर जल संरक्षण के लिए पोखर का पुनः निर्माण किया जा रहा है. पोखर के चारों तरफ वृक्षारोपण भी किया जा रहा है. जिसे आगे चलकर पार्क का रूप दिया जा सकेगा. इसके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर भी जोर दिया जा रहा है.
वृक्षों के रखरखाव के लिए 2 केयरटेकर तैनात
कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मनरेगा की ओर से एक यूनिट वृक्षारोपण कराया जा रहा है. वहीं, वन विभाग की ओर से दो यूनिट वृक्ष लगाए जा रहे हैं. वृक्षों के रखरखाव के लिए 2 केयरटेकर की तैनाती की गई है. ताकि उसे सुरक्षित रखा जा सके.