ETV Bharat / state

मधेपुरा का ये पेपर हॉकर है पीएम मोदी का दिवाना, इसके सामने बड़े-बड़े नेता भी जवाब देने की हिम्मत नहीं रखते - madhepura

जिले के सबसे पुराने अखबार विक्रेता भोगी लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैन हैं. भोगी लाल प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किये गये विकास कार्यों की खूब चर्चा करते हैं.

अखबार विक्रेता भोगी लाल
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 2:53 PM IST

मधेपुराःजिला में एक पेपर हॉकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काऐसा दिवाना है, जिसकी बातें सुनकरहर कोई हैरान रह जाताहै.जब ये अखबार विक्रेता प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किये गये विकास कार्यों की चर्चा करने लगते हैं तो इनके सामने बड़े से बड़े विपक्षी नेता भी जबाब देने कीहिम्मत नहीं जुटा पाते.

मधेपुरा जिले के सबसे पुराने अखबार विक्रेता भोगी लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत बड़ेदिवाने हैं. भोगी लाल प्रधानमंत्री मोदीके द्वारा किये गये विकास कार्यों की खूब चर्चा करते हैं. भोगी लाल कहते हैं कि इस बार भी देश केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल ही बनेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक देश में किसान की स्थिति सुदृढ़ नहीं होगी,तब तक देश का सर्वागीण विकास नहीं होगा.

पत्रकार से बात करता अखबार विक्रेता भोगी लाल

क्या बोले भोगी लाल
भोगी लाल का कहना है कि मधेपुरा में नीतीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पुल, पुलिया समेत बहुत कुछ दिये. अगर एक थर्मल पावर मधेपुरा में हो जाएहै तो यहां का शेष बचाविकास कार्य अपने आप हो जाएगा. सरकार को भोगी लाल ने एक महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया है. उन्होंने कहा किइंदिरा आवास योजना को बंद करके उस राशि से किसानों के खेत तक सुलभ तरीके से पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी जाय तो बिहार अन्न उपजाने में पंजाब से भी आगे हो जाएगा.

मधेपुराःजिला में एक पेपर हॉकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काऐसा दिवाना है, जिसकी बातें सुनकरहर कोई हैरान रह जाताहै.जब ये अखबार विक्रेता प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किये गये विकास कार्यों की चर्चा करने लगते हैं तो इनके सामने बड़े से बड़े विपक्षी नेता भी जबाब देने कीहिम्मत नहीं जुटा पाते.

मधेपुरा जिले के सबसे पुराने अखबार विक्रेता भोगी लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत बड़ेदिवाने हैं. भोगी लाल प्रधानमंत्री मोदीके द्वारा किये गये विकास कार्यों की खूब चर्चा करते हैं. भोगी लाल कहते हैं कि इस बार भी देश केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल ही बनेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक देश में किसान की स्थिति सुदृढ़ नहीं होगी,तब तक देश का सर्वागीण विकास नहीं होगा.

पत्रकार से बात करता अखबार विक्रेता भोगी लाल

क्या बोले भोगी लाल
भोगी लाल का कहना है कि मधेपुरा में नीतीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पुल, पुलिया समेत बहुत कुछ दिये. अगर एक थर्मल पावर मधेपुरा में हो जाएहै तो यहां का शेष बचाविकास कार्य अपने आप हो जाएगा. सरकार को भोगी लाल ने एक महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया है. उन्होंने कहा किइंदिरा आवास योजना को बंद करके उस राशि से किसानों के खेत तक सुलभ तरीके से पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी जाय तो बिहार अन्न उपजाने में पंजाब से भी आगे हो जाएगा.

Intro:मधेपुरा में प्रधानमंत्री नरेंदमोदी का एक अखबार बिक्रेता ऐसा दिवाना है, जिनकी बात सुन हर कोई हैरान रह जाते हैं।


Body:मधेपुरा ज़िले के सबसे पुराने अखबार बिक्रेता भोगी लाल प्रधानमंत्री नरेंदमोदी के अजूबा दिवाने हैं।जब भोगी लाल प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किये गये विकास कार्यो की चर्चा करने लगते हैं तो इनके सामने बड़े से बड़े विपक्षी नेता भी जबाब देने का हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं।भोगी लाल कहते हैं कि इस बार फिर देश का प्रधानमंत्री नरेंदमोदी लाल ही बनेंगे।उन्होंने कहा कि जब तक देश में किसान की स्थिति सुदृढ़ नहीं होगा तब तक देश का सर्वागीण विकास नहीं होगा।भोगी लाल का कहना है कि मधेपुरा में नीतीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पुल, पुलिया समेत बहुत कुछ दिये।अगर एक थर्मल पावर मधेपुरा में हो जाता है तो यहां का शेष बचे विकास कार्य अपने आप और हो जाएगा।सरकार को भोगी लाल ने एक महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि इंदिरा आवास योजना को बंद करके उस राशि से किसानों के खेत तक सुलभ तरीके से पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी जाय तो बिहार पंजाब से भी अन्न उपजाने में आगे हो जाएगा।बाइट--1-----भोगी लाल---अखबार बिक्रेता सह प्रधानमंत्री के दिवाने ।


Conclusion:अखबार बिक्रेता भोगी लाल के इस जज्बे को हर कोई सलाम करता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.