मधेपुरा: जिले में होली के मौके पर अलग-अलग घटनाओं में 35 से अधिक लोग घायल हो गए जबकि 1 शख्स की मौत हो गई. विभिन्न थाना क्षेत्रों में 35 से अधिक लोग मोटरसाइकिल और दूसरे वाहनों से हुए एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए. साथ ही मधेपुरा सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
तीन की हालत अब भी नाजुक
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि एक दर्जन से अधिक घायल लोगों का ईलाज किया गया. तीन की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. सभी घायलों को काफी ज्यादा चोटें आई है. वहीं ब्रेन इंजरी और बेहद ज्यादा ब्लीडिंग के कारण एक युवक की अस्पताल लाने के कुछ ही वक्त बाद फौरन हो गई.
नशे में धुत थे सभी हुड़दंगी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाकर हुड़दंग मचाने के दौरान घायल हुए लगभग सभी लोग नशे में धुत थे. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के शराब के नशे में घायल होने की इस घटना से पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है.