लखीसराय: जिले में दहेज को लेकर ससुरालवालों द्वारा बहू को जहर देकर मारने का मामला प्रकाश में आया है. महिला की शादी पीरीबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी शंकर शर्मा के पुत्र पंकज के साथ आठ वर्ष पूर्व हुई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लखीसराय पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : लखीसराय: चालान नहीं दिखाने पर बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, दुकान सील
6 साल पहले हुई थी शादी
घटना पीरीबाजार थाना के महेशपुर गांव की है. मामले में आरोपी पति पंकज कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. मृत महिला आसनसोल निवासी स्व. गोरेलाल शर्मा की बेटी शोभा देवी देवी बतायी जा रही है. मृतका के भाई ने बताया कि दहेज को लेकर ससुराल वालों द्वारा पहले से ही प्रताड़ित किया जाता था. शुक्रवार रात्रि 9 बजे बहन से बात हुई थी. परिजनों ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व शंकर शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा के साथ शादी हुई थी.
ये भी पढ़ें : शादी के अगले रोज प्रेमी के साथ भागने वाली नवविवाहिता लौटी घर, पति ने किया अपनाने से इंकार
आरोपी पति गिरफ्तार
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात मोबाइल पर पंकज शर्मा एवं उनके पिता के द्वारा दहेज के रूप में बाइक की मांग करते हुए धमकी दी थी. पीरीबाजार सहाय थानाध्यक्ष ललनराम ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. आरोपी पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.