लखीसराय: चानन प्रखंड अंतर्गत मालिया ग्रामीण जिला कार्यालय सभागार के सामने जन वितरण प्रणाली के खिलाफ ग्रामीणों ने हंगामा किया. घोर अनियमितता, मनमानी के खिलाफ और उपभोक्ताओं से अवैध व्यवहार के मामले में सैकड़ों लोगों ने डीएम संजय कुमार के कार्यालय के सामने हंगामा किया.
"सरकार के द्वारा अनाज वितरण की निर्धारित सामग्री भी समय पर नहीं दी जाती है. लोगों से अधिक सामग्री पर अंगूठा ले लेते हैं और सामग्री भी कम देते हैं. यही नहीं जो राशन देते हैं, उस पर अधिक दाम लेकर सामग्री देते हैं. दुकानदार से जब शिकायत करते हैं, तो कहता हैं कि हमें किसी अधिकारी का डर नहीं है. जिसको शिकायत करना है कर दो"- ग्रामीण
डीएम को दी लिखित आवेदन
ग्रामीणों ने इसको लेकर डीएम को लिखित आवेदन दी है. हालांकि डीएम मौके पर मौजूद नहीं थे. इसकी शिकायत लोगों ने लखीसराय जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सह विशेष कार्यपालक पदाधिकारी बृजेश कुमार से की है.
ये भी पढ़ें: सजग रहने पर ही रुकेगा साइबर फ्रॉड, आर्थिक अपराध ईकाई ने जारी किया जागरूकता कैलेंडर
शिकायत पर होगी कार्रवाई
शिकायत सुनने के बाद लखीसराय विशेष कार्यपालक सह जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि 2 दिनों के अंदर जांच कर डीएम के द्वारा आप लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. जबकि मलिया पंचायत के मुखिया डब्लू पासवान ने कहा कि लगातार जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की शिकायत लोगों से मिलती रहती है.
शिकायत मिलने के बाद हमेशा जनप्रतिनिधि के नाते हर शिकायत को दूर करने के लिए कहा गया है. लेकिन किसी बात पर अमल नहीं किया गया. जिसकी शिकायत लोगों ने लखीसराय के डीएम संजय कुमार से की है.