लखीसराय: बिहार के लखीसराय में कुछ दिन पूर्व चर्चित महेंद्र बिंद हत्याकांड (Mahendra Bind Murder Case) मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं. महेंद्र बिंद की हत्या के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
ये भी पढे़ं- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा के घर होली मिलन समारोह, पवन सिंह का होगा परफॉर्मेंस
वहीं, पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि फरवरी में क्यूल थाना अंतर्गत खगोल में महेंद्र बिंद की गोली मारकर हत्या (Shot Dead in Lakhisarai) हुई थी. इस संबंध में मृतक के परिवार से सावित्री देवी ने आवेदन देकर पांच अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. इस मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस ने टीम गठित की थी. जिसमें शिवा कुमार, कृष्णा प्रसाद, सुजीत कुमार और आनंद वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक पिस्टल, दो गोली और दो मोबाइल बरामद किया है. इस केस में पकड़े गये दोनों अभियुक्तों का पहले अपराधिक इतिहास है.
बता दें कि किउल थाना अंतर्गत खगोल गांव में 22 फरवरी की देर शाम महेंद्र बिंद के घर पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसम मामले में किउल थाना में कांड संख्या 27/ 22 दर्ज किया गया था. जिसमें मृतक के परिवार ने आर्म्स एक्ट मामले में 5 लोगों पर मामला दर्ज कराया था. जिसके पुलिस कप्तान सुशील कुमार के आदेश पर इस केस का अनुसंधान करते हुए मामले का उद्भेदन किया.
ये भी पढे़ं- जहरीली शराब से मौत को छुपाने में जुटा प्रशासन, पुलिस की मौजूदगी में मुखिया ने मृतक के पिता से कागज पर लगवाया अंगूठा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP