लखीसराय: बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय बुधमार्ग पटना-01 में आयोजित एबीसी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें लखीसराय से सीनियर स्काउट अनुराग आनंद, गाइड से सूर्यगढ़ा की दिव्या कुमारी जबकि शेखपुरा से स्काउटर मनीष कुमार, गाइड सोनाली कुमारी, शेखपुरा के सहायक जिला संगठन आयुक्त (स्का0) मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम रवाना हुई.
ये भी पढ़ें...RJD आज करेगी विधानसभा का घेराव, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
दोनों जिले के टीमों को लखीसराय के जिला संगठन आयुक्त (स्का0) मृत्युंजय कुमार ने स्काउट/गाइड को बिहार राज्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए स्टेशन पर आकर शुभकामनाएं देते हुए टीम को रवाना किया.
ये भी पढ़ें... विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार, उपाध्यक्ष का होगा नामांकन
मौके पर कई लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर शुभकामनाएं देने वालों में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह-अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड लखीसराय, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, अरविंद, कुमार भारती, कुंदन कुमार, संजीव कुमार, सचिव जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, सुबोध कुमार यादव राज्य महासचिव बिहार ग्रेप्पलिंग संघ, सिधेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.