लखीसरायः जिले में केआरके हाई स्कूल के मैदान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का आयोजन बिहार चैंपियन चन्द्रभान पहलवान के नेतृत्व में किया जाएगा. जिसमें बिहार राज्य के नामी गामी पहलवान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम 29 और 30 जनवरी को आयोजित होगा. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला परिषद जिला अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू करेंगे.
दोनों दिन कई अतिथि रहेंगे मौजूद
विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय सम्राट राजद विधायक शेखपुरा, नगर परिषद अध्यक्ष अरविन्द पासवान, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार गुड्डू, उपप्रमुख सदर टुनटुन यादव, मैथेमेटिक्स शिक्षक पंकज कुमार और प्रेमसागर चैधरी, जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल और जाप के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार द्वारा किया जाना है.
वहीं 30 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में जाप के सुप्रिमो और पूर्व सांसद राजेष रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल होंगे. जबकि इस दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के जाने माने पहलवान मसुदन यादव, लट्टू पहलवान, दुलाचन्द्र यादव, शंभू पहलवान, विवेका पहलवान और रंजन सिंह शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार महावीर पुरस्कार से होंगे सम्मानित
हर साल होगी यह प्रतियोगिता
इस संबध में बिहार चैंपियन चन्द्रभान पहलवान ने बताया कि बिहार के कई गणमान्य चैंपियन पहलवान इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रतियोगिता के संचालन में स्थानीय समाजसेवी अभिमन्यु कुमार, अभिषेक रंजन, अनिल यादव, श्रवण पटेल और अमित लहरिया की विशेष भूमिका रहेगी. यह कुश्ती पहलवानी हर साल होगी. आज पहली बार इसकी बुनियाद डाली गयी है.