लखीसराय: जिले में एम्बुलेंस की इमरजेंसी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार को ध्यान में रखते हुए बुधवार को लेकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) के बीच टैब का वितरण किया गया. जिला मुख्यालय सहित सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद राय ने जिले भर में चल रहे सभी एम्बुलेंस के ईएमटी के बीच टैब बांटा.
बता दें कि ईएमटी ऐसे हेल्थ प्रोफेशनल होते हैं जो एम्बुलेंस में ले जाए जा रहे मरीजों की आपात स्थिति में देखभाल करते हैं. ईएमटी की आपातकालीन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और समय सीमा के महत्व को ध्यान में रखते हुए उन्हें टैब दिया गया है. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद राय ने बताया कि बुधवार को जिले भर में संचालित सभी एम्बुलेंस में कार्यरत ईएमटी की आपातकालीन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और समय सीमा के महत्व को ध्यान में रखते हुए उन्हें टैब दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- शिक्षक अभ्यर्थियों को एक-दो दिनों में मिल सकती है अच्छी खबर: डॉ. रणजीत सिंह
मरीज तक कम समय में पहुंच पाएंगे ईएमटी
सिविल सर्जन ने कहा कि इसकी मदद से सभी ईएमटी इंटरनेट के माध्यम से तत्काल आपातकालीन स्थिति में मरीजों का इलाज कर सकते हैं. इसके साथ ही मरीजों द्वारा एम्बुलेंस बुक कराने की स्थिति में एप कि मदद से लोकेशन का पता लगाने के बाद ईएमटी कम से कम समय में मरीजों को लेने उसके दिए पते पर पहुंच जाएंगे. ईएमटी को टैब दिए जाने से मरीज और उनके परिजनों को भी यह जानकारी तत्काल मिल जाएगी कि एम्बुलेंस अभी कहां और कितने समय के बाद वो उनके पते पर पहुंच जाएगा.