लखीसराय: जिले के कजरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दर्जनों पहाड़ी गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. यह ऑपरेशन लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर नक्सल एसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में कमांडेड धर्मेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर नक्सल प्रभावित जंगलों में चलाया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान गायघाट, घोघर घाटी, सिमरातरी, हनुमान थान, बरमसिया सहित भीम बांध के इलाके में चलाया गया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान
सर्च ऑपरेशन के दौरान एक शव बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार लखीसराय में पहले से पिछले आठ दिनों से दो लोग लापता हैं. एक तो डीएम कार्यालय से अनिल दूसरा सिंह ऋषि धाम से पुजारी नीरज हैं. जिसकी अभी तक कोई खबर नहीं मिली और न ही परिजनों को उनकी सूचना मिली है. कजरा और लखीसराय की पुलिस लगातार सीआरपीएफ के 131 बटालियन और कोबरा के जवानों के अलाबे बिहार पुलिस साथ मिलकर जंगलो में लगातार छापेमारी कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस दौरान अज्ञात शव बरामद होने पर शक के आधार पर नीरज का शव बताया गया है. लेकिन पुलिस और परिजन फिलहाल सस्पेंस में हैं. अब डीएनए टेस्ट के बाद ही यह निर्णय हो पाएगा कि यह शव किसका है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. लखीसराय एसपी अभियान का कहना है अज्ञात शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन विशेष छापेमारी चल रही है.