लखीसराय: जिले के शहीद गेट के पास आरजेडी के आह्वान पर विभिन्न पार्टियों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने किसान बिल को अविलंब वापस लेने की मांग की. पूरे देश में कृषि बिल को लेकर उग्र स्तर पर प्रदर्शन हो रहा है. इसी क्रम में लखीसराय में भी प्रदर्शन किया गया.
आरजेडी के जिला अध्यक्ष सह वर्तमान विधायक पहलाद यादव के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन किया गया. इसमें आरसीसी संगठन, किसान संगठन मोर्चा, छात्र संगठन, कांग्रेस पार्टी सहित विभिन्न पार्टियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर किशोरी महतो ने बताया कि जो किसान बिल पास किया गया है वह काफी दुखदायक है. किसानों के हित में कोई सुविधा प्रदान नहीं होगी. इस सुविधा में बिचौलियों का बोलबाला होगा. जिसको लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
किसानों की हकमारी कर रही सरकार- आरजेडी
इस संबंध में लखीसराय सूर्यगढ़ा विधानसभा के वर्तमान विधायक पहलाद यादव ने बताया कि किसान बिल से पहले विधानसभा या लोकसभा में चर्चा परिचर्चा होनी थी. लेकिन ऐसा केंद्र सरकार ने नहीं किया. बिना सहमति के किसान बिल को पारित कर दिया गया. जिसके विरोध में आरजेडी की ओर से पूरे बिहार में प्रदर्शन किया जा रहा है. इस किसान बिल के तहत बिचौलियों और उद्योगपतियों को मनोबल बढ़ेगा. लेकिन किसान के हित में कोई काम नहीं होगा.