लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के मंडल कारा में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत (Prisoner Dies In Hospital During Treatment) हो गई. मृतक कैदी की पहचान चैतपुर गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. मृतक शराब के जुल्म में पिछले एक महिना से मंडल कारा में बंद था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया है. वहीं परिवार वालों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में कैदी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पूछा- ठीक तो थे.. अचानक कैसे हुई मौत?
जानकारी के मुताबिक, कैदी राहुल कुमार को पुलिस ने शराब के मामले में एक महीना पहले गिरफ्तार किया था. तब से वह मंडल कारा में बंद था. 29 जनवरी के दिन में अचानक से उसके सीने में दर्द उठा. जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मृतक कैदी राहुल कुमार की बहन ने बताया कि जेल प्रशासन के द्वारा राहुल के तबीयत खराब होने की सूचना दी गई, लेकिन उसे इलाज के लिए शनिवार को अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि जिस वक्त राहुल कुमार की गिरफ्तारी हुई थी, उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उसकी पिटाई की गई थी.
इस संबंध में अस्पताल के डॉ दिवेश कुमार का कहना है कि मंडल कारा से दोपहर 12 बजे के करीब उसे इलाज के लिए लाया गया था. लेकिन उसे शाम में रेल प्रशासन के द्वारा मंडल कारा ले जाया गया. जहां फिर तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन के द्वारा फिर से उसे अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-छपराः अवतार नगर हाजत में बंद कैदी की हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल
ये भी पढ़ें-आरा मंडलकारा में संदेहास्पद स्थित में बंदी की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में कैदी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पूछा- ठीक तो थे.. अचानक कैसे हुई मौत?
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP